logo

जमीन के बदले नौकरी मामले में राबड़ी को समन, 9 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया

rabri_devi_2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार में सियासी उठापटक के बीच लालू परिवार पर एक और मुश्किल आ गई है। जमीन के बदले नौकरी मामले में कोर्ट ने पूर्व सीएम राबड़ी देवी को समन किया गया है। दिल्ली कोर्ट ने 9 फरवरी को पेशी के लिए बुलाया है। सूत्रों से पता चला रहा है कि लालू की बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती और हेमा यादव को भी पेश होने को कहा गया है। बता दें कि ईडी की चार्जशीट पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है।  गौरतलब है कि लालू प्रसाद को 29 जनवरी और उनके बेटे और उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को 30 जनवरी के दिन पूछताछ के लिए दिल्ली की ED ऑफिस में बुलाया गया है।

क्या है मामला
 लैंड फॉर जॉब का मामला साल 2004 से लेकर वर्ष 2009 के बीच का हैं। उस समय लालू प्रसाद भारत सरकार के रेल मंत्री थे। आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले लालू ने जमीन ली थी। इस मामले की जांच सीबीआई ने की और उसके बाद लालू प्रसाद समेत उनकी बेटी पर मामला दर्ज हुआ। वहीं, मीसा भारती अभी राज्य सभा की सदस्य हैं। इस मामले में लालू प्रसाद के बेहद करीबी भोला यादव से भी लंबी पूछताछ हो चुकी हैं। अरेस्ट करने के बाद उनसे पूछताछ हुई थी। भोला यादव 2004 से लेकर 2009 तक लालू यादव के ओएसडी थे। लालू प्रसाद, मीसा भारती समेत जिन 16 लोगों को समन जारी किया गया है उन्हें अब जमानत लेनी होगी।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\