द फॉलोअप डेस्क
लंबे समय से फरार चल रहे खालिस्तान समर्थक अमृतपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अमृतपाल को रविवार सुबह पंजाब के मोगा से गिरफ्तार किया है। इस बात की पुष्टि पंजाब पुलिस ने की है। खबर है कि ग्रंथी ने पुलिस को अमृतपाल सिंह के बारे में जानकारी दी। उसके बाद अमृतपाल सिंह ने खुद पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया।अमृतपाल पिछले 36 दिन से फरार था। उसने अपने एक समर्थक की रिहाई के लिए 23 फरवरी को पंजाब के अजनाला थाने पर हमला किया था। 18 मार्च को पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की थी, लेकिन वह फरार हो गया। अमृतपाल की गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने ट्वीट कर लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। साथ ही यह भी कहा है कि किसी तरह की फेक न्यूज शेयर न करें।
अमृतपाल सिंह पर दर्जनों मामले दर्ज
'वारिस पंजाब दे' प्रमुख अमृतपाल सिंह पर दर्जनों मामले दर्ज हैं। अमृतपाल और उसके सहयोगियों पर वर्गों के बीच वैमनस्य फैलाने, हत्या के प्रयास, पुलिस कर्मियों पर हमले और लोक सेवकों के काम में बाधा डालने से संबंधित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, अमृतपाल सिंह को असम की डिब्रूगढ़ जेल भेजा जाएगा। बता दें कि पंजाब पुलिस पहले ही खालिस्तान समर्थक के खिलाफ सख्त राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (एनएसए) लगा चुकी है। सिंह 18 मार्च से फरार चल रहा था जब उसके और उसके सहयोगियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई शुरू की गई थी। पुलिस ने 18 मार्च को अमृतपाल सिंह और उनके संगठन 'वारिस पंजाब दे' के सदस्यों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई शुरू की थी। अमृतपाल लगातार अपने ठिकाने बदल रहा था।वह दिल्ली समेत देश के कई राज्यों में दिखाई दिया। उसके कईं फोटो और वीडियो भी सामने आए थे। इनमें अमृतपाल खुलेआम घूमता दिखा लेकिन पुलिस और खुफिया एजेंसियों के हाथ उस तक नहीं पहुंच पा रहे थे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT