logo

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल महाकुंभ में लगाएंगी आस्था की डुबकी, सुरक्षा के कड़े इंतजाम

draupadimurmu.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

महाकुंभ के पावन अवसर पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करेंगी। यह यात्रा धार्मिक और सांस्कृतिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण मानी जा रही है। संगम में आस्था की डुबकी लगाने के बाद राष्ट्रपति विधिपूर्वक पूजा-अर्चना करेंगी और संत-महात्माओं का आशीर्वाद प्राप्त करेंगी। राष्ट्रपति मुर्मू की यात्रा को लेकर प्रयागराज प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। संगम क्षेत्र में अतिरिक्त सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है, वहीं ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी जाएगी। वीआईपी मूवमेंट के मद्देनजर यातायात व्यवस्था में भी आवश्यक बदलाव किए गए हैं ताकि आम श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।


प्रधानमंत्री भी कर चुके हैं पवित्र स्नान
इससे पहले, 5 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी त्रिवेणी संगम में आस्था की डुबकी लगाई थी। उन्होंने विधिवत पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि की प्रार्थना की थी। अब राष्ट्रपति के आगमन से महाकुंभ की आध्यात्मिक गरिमा और अधिक बढ़ गई है। महाकुंभ का यह दिव्य अवसर श्रद्धालुओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जहां आस्था, परंपरा और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलता है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest