द फॉलोअप डेस्क
NCP का अध्यक्ष पद छोड़ने वाले शरद पवार अभी पावर लेस नहीं होंगे। ‘पावर’ उन्हीं के पास रहेगी। NCP के बॉस बने रहेंगे। क्योंकि 2 मई को अध्यक्ष पद छोड़ने वाले शरद पवार ने 4 दिन में ही यानी अपना इस्तीफा वापस ले लिया। शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस कर उन्होंने इसकी घोषण की। पवार ने कहा कि मैं पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं की भावनाओं का अपमान नहीं कर सकता। मैं कोर कमेटी में लिए गए फैसले का सम्मान करता हूं। दरअसल, सुबह 11 बजे पार्टी कोर कमेटी की मुंबई में मीटिंग हुई थी। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव प्रफुल्ल पटेल ने पवार का इस्तीफा खारिज करने के लिए प्रस्ताव पेश किया। इसके बाद कमेटी के बाकी मेंबर्स ने इसका समर्थन किया। दिन के 12 बजे मीडिया को फैसले की जानकारी दी। फिर सभी नेता पवार के घर अपने फैसले की जानकारी देने पहुंचे। इसके बाद शाम में पवार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर अपना इस्तीफा वापस लेने की घोषणा की। इस दौरान उनके भतीजे और महाराष्ट्र विधानसभा में विपक्ष के नेता अजित पवार मौजूद नहीं थे। इस संबंध में सवाल करने पर पवार ने कहा कि सभी नेता एकजुट हैं।
संगठन में फेरबदल का दिया इशारा
पवार ने संगठन में फेरबदल किए जाने का भी इशारा दिया। उन्होंने मीडिया से कहा कि भविष्य में NCP के उत्तराधिकारी को लेकर योजना बनानी होगी। पार्टी की कमान आगे कौन संभालेगा, यह तय करना होगा। इसके अलावा पार्टी में सांगठनिक बदलाव पर भी ध्यान देंगे। शरद पवार ने कहा कि अब वे नए जोश के साथ पार्टी के लिए काम करेंगे।
राहुल-स्टालिन ने भी की थी इस्तीफा वापस लेने की अपील
शरद पवार से उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के अलावा दूसरे दलों के नेताओं ने भी इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तमिलनाडु के CM एमके स्टालिन ने भी गुरुवार को पवार से इस्तीफा वापस लेने की अपील की थी। बताया जा रहा है कि दोनों ने सुप्रिया सुले को फोन किया और कहा था कि वे शरद पवार को समझाएं। वहीं, कई गैर-भाजपा दलों के नेताओं ने अगले लोकसभा चुनाव तक पार्टी अध्यक्ष बने रहने की उन्हें सलाह दी थी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT