logo

नई दिल्ली : भारत-पाकिस्तान बंटवारे में जिन्होंने भी अपनी जान गंवाई उन सभी को श्रद्धांजलि देता हूं: प्रधानमंत्री 

MODI_JI3.jpg

नई दिल्ली: 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे को याद किया। पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, 'आज, 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' पर, मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई, और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं। '


आज 14 अगस्त को भारत ‘विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस’ के रूप में मना रहा है। 14 अगस्त 1947 की तारीख को भुलाया नहीं जा सकता है। उस दिन जहां 200 साल की ब्रिटिश गुलामी के बाद भारत आजाद हो रहा था, तो वहीं इस देश का बटवारा भी होने जा रहे थे। भारत और पाकिस्तान के अलग होने की कहानी दर्दनाक रही। ऐसे में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले भारत-पाकिस्तान बंटवारे को याद किया है। इसके साथ ही पीएम ने विभाजन के दौरान जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी है।


बलिदान को याद करने का दिवस 
विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' राष्ट्र के विभाजन के कारण अपनी जान गंवाने वाले और अपनी जड़ों से विस्थापित होने वाले सभी लोगों को उचित श्रद्धांजलि के रूप में हर साल 14 अगस्त को उनके बलिदान को याद करने के दिवस के रूप में मनाया जाता है. इस दिवस पर देशवासियों को वर्तमान और आने वाली पीढ़ियों को विभाजन के दौरान लोगों के द्वारा झेले गए दर्द और पीड़ा की याद दिलायी जाती है. आज का दिन हमें भेदभाव, वैमनस्य और दुर्भावना के जहर को खत्म करने के लिए न केवल प्रेरित करता है, बल्कि इससे एकता, सामाजिक सद्भाव और मानवीय संवेदनाएं भी मजबूत होती है। 


पीएम मोदी ने ट्वीट कर कही यह बात

बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले साल घोषणा की थी कि, 14 अगस्त को लोगों के संघर्ष और बलिदान की याद में 'विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस' के तौर पर मनाया जाएगा। ऐसे में आज उन्होंने विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस पर उन सभी लोगों को याद किया और श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवा दी।
पीएम मोदी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए कहा कि, "आज ‘विभाजन भयावह स्मृति दिवस’ पर मैं उन सभी लोगों को श्रद्धांजलि देता हूं, जिन्होंने विभाजन के दौरान अपनी जान गंवाई और हमारे इतिहास के उस दुखद दौर में पीड़ित सभी लोगों के लचीलेपन और धैर्य की सराहना करता हूं।"