द फॉलोअप डेस्क
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज निरसा पॉलिटेक्निक के छात्रों से ऑनलाइन संवाद करेंगे। इस बात की जानकारी निरसा विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने दी। उन्होंने बताया कि आज देशभर में नमो नव मतदाता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रधानमंत्री का ऑनलाइन कार्यक्रम आज निरसा कॉलेज में होगा। पीएम ऑनलाइन जुड़कर नये मतदाताओं का संबोधन करेंगे। प्रधानमंत्री कॉलेज के टेक्निकल स्टूडेंट से बातचीत करेंगे। इसकी व्यवस्था भाजपा की ओर से की जा रही है। गौरतलब है कि नये मतदाताओं को सूची से जोड़ने के लिए मतदाता दिवस पर राज्य में कई कार्यक्रम होंगे।
मतदाता दिवस को राष्ट्रीय समारोह की तरह मनाएं : अपर्णा
विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ने कहा कि मतदाता दिवस को राष्ट्रीय समारोह की तरह मनाया जायेगा। राष्ट्रीय मतदाता दिवस 'आई वोट फॉर श्योर' वोटिंग बेमिसाल है, मैं अवश्य वोट देता हूं, इन नए मतदाताओं को समर्पित किया जायेगा। चुनाव प्रक्रिया के उत्सव और समावेशिता को प्रदर्शित करने के लिए कार्यक्रम किया जायेगा। ग्रामीण जिलाध्यक्ष ज्ञान रंजन सिन्हा ने कहा कि 'हम जरूर वोट डालेंगे, यह मतदाताओं को समर्पित है' जो उनके वोट की शक्ति के माध्यम से निर्वाचीय प्रक्रिया में सहभागिता के प्रति उनकी भावनाओं और आकांक्षाओं को व्यक्त करता है।
हर साल 25 जनवरी को मनाया जाता है राष्ट्रीय मतदाता दिवस
गौतलब है कि हर साल 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है। इस साल राष्ट्रीय मतदाता दिवस का थीम वोट जैसा कुछ नहीं,वोट जरूर डालेंगे हम पर मतदाताओं को जागरुक किया जाएगा।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\