logo

पीएम मोदी ने रोजगार मेला में दिये 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र, कहा- डेढ़ लाख अस्थाई नौकरियां भी दीं 

modi232.jpg

द फॉलोअपन नेशनल डेस्क 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि उनकी सरकार ने पिछले एक से डेढ़ साल में युवाओं के लिए लगभग 10 लाख स्थायी सरकारी नौकरियां प्रदान की हैं। उन्होंने आज भी 71,000 से अधिक नियुक्ति पत्र भी नव नियुक्त कर्मचारियों को वितरित किए।

रोजगार मेले के दौरान वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए युवाओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "रोजगार मेले के माध्यम से हम लगातार इस दिशा में काम कर रहे हैं। पिछले 10 वर्षों में विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों और संस्थानों में सरकारी नौकरियां देने के लिए अभियान चलाया गया है। आज भी 71,000 से अधिक युवाओं की नियुक्ति हुई है।"

 

उन्होंने आगे कहा, "पिछले 1-1.5 वर्षों में हमारी सरकार ने लगभग 10 लाख युवाओं को स्थायी सरकारी नौकरियां दी हैं। यह अपने आप में एक बहुत बड़ा रिकॉर्ड है। इससे पहले किसी भी सरकार के कार्यकाल में इस तरह मिशन मोड में युवाओं को स्थायी नौकरियां नहीं दी गई थीं। लेकिन आज न केवल लाखों युवाओं को सरकारी नौकरियां मिल रही हैं, बल्कि ये नौकरियां पूरी ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ दी जा रही हैं।"

प्रधानमंत्री ने नव नियुक्त युवाओं को शुभकामनाएं देते हुए कहा, "मैंने भारत के युवाओं के साथ कई पेशेवर चर्चाएं की हैं। यहां आने के बाद मेरा पहला कार्यक्रम देश के युवाओं के साथ है। मैं सभी युवाओं और उनके परिवारों को हार्दिक बधाई देता हूं।"

प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि पहले ग्रामीण, दलित, पिछड़े और जनजातीय समुदायों के युवाओं के लिए भाषा एक बड़ी बाधा बनती थी। लेकिन उनकी सरकार ने मातृभाषा में शिक्षा देने और परीक्षाएं कराने की नीति लागू की है। उन्होंने कहा, "आज हमारी सरकार युवाओं को 13 विभिन्न भाषाओं में भर्ती परीक्षाएं देने का विकल्प प्रदान कर रही है।"

प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी उल्लेख किया कि नियुक्त होने वालों में बड़ी संख्या में महिलाएं शामिल हैं। उन्होंने कहा, "आपकी सफलता अन्य महिलाओं को प्रेरित करेगी। हमारा प्रयास है कि हर क्षेत्र में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाया जाए। 26 सप्ताह की मातृत्व अवकाश की सुविधा देने के फैसले ने लाखों बेटियों के करियर को बचाया है। हमारी सरकार ने महिलाओं की प्रगति में बाधा बनने वाली हर रुकावट को दूर करने का काम किया है।"


 

Tags - PM Modi National News National News Update National News live Country News Breaking