द फॉलोअप डेस्क
बिहार की नवनिर्मित सरकार के मुख्यमंत्री के रुप में नीतीश कुमार ने शपथ ले लिया है। शपथग्रहण के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नीतीश कुमार, सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को बधाई दी है। इसके साथ ही विश्वास जताया है कि एनडीए की यह नई टीम पूरे समर्पण भाव के साथ बिहार के विकास के लिए काम करेगी। उन्होंने लिखा है कि राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने 9वीं बार बिहार के सीएम के रुप में शपथ लिया है। वहीं उनके साथ विजय सिन्हा और सम्राट चौधरी ने पहली बार उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली।
समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी
पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैडल पर ट्वीट कर लिखा है कि बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा को उपमुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई। मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे समर्पण भाव से राज्य के मेरे परिवारजनों की सेवा करेगी।
बिहार में बनी एनडीए सरकार राज्य के विकास और यहां के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ेगी। @NitishKumar जी को मुख्यमंत्री और सम्राट चौधरी जी एवं विजय सिन्हा जी को उप मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने पर मेरी बहुत-बहुत बधाई।
— Narendra Modi (@narendramodi) January 28, 2024
मुझे विश्वास है कि यह टीम पूरे…
राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने दिलाई शपथ
गौरतलब है कि नीतीश कुमार ने बिहार के मुख्यमंत्री के रुप में 9वीं बार शपथ ग्रहण कर लिया है। राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने नीतीश कुमार को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई है। इस दौरान बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी मौजूद रहे।वहीं नीतीश कुमार के साथ उपमुख्यमंत्री के रूप में विजय कुमार सिन्हा और सम्राट चौधरी ने शपथ लिया। साथ ही श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, संतोष कुमार समन, सुमित कुमार सिंह, विजय कुमार चौधरी और प्रेम कुमार कैबिनेट मंत्री के रूप में शपथ लिया। समीकरण की बात करें तो नीतीश कुमार के साथ जनता दल (यू) के 3, बीजेपी के 3, हम पार्टी के 1 और 1 निर्दलीय विधायक ने शपथ लिया। शपथ ग्रहण समारोह में बिहार बीजेपी और जेडीयू के तमाम नेता मौजूद रहें।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\