logo

PM मोदी और बाबूलाल मरांडी ने महाकुंभ के आगाज पर दी शुभकामनाएं

4310.jpg

द फॉलोअप डेस्क
पौष पूर्णिमा यानी आज से प्रयागराज की पावन भूमि पर दिव्य महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। आज पवित्र स्नान का पहला दिन है। इस धार्मिक मेले के आगाज पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सोशल मीडिया पर शुभकामनाएं दी हैं। इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने अपने पोस्ट में लिखा है, “पौष पूर्णिमा पर पवित्र स्नान के साथ ही आज से प्रयागराज की पुण्यभूमि पर महाकुंभ का शुभारंभ हो गया है। हमारी आस्था और संस्कृति से जुड़े इस दिव्य अवसर पर मैं सभी श्रद्धालुओं का हृदय से वंदन और अभिनंदन करता हूं। भारतीय आध्यात्मिक परंपरा का यह विराट उत्सव आप सभी के जीवन में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार करें। यही कामना है।”

वहीं, बाबूलाल मरांडी ने त्रिवेणी संगम पर शुरू हुए महाकुंभ मेले को लेकर साझा किए पोस्ट में लिखा है कि प्रयागराज में आरंभ हो रहे भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और आस्था का प्रतीक पवित्र महाकुंभ की सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, इस महाकुंभ पावन संगम में स्नान कर धर्म, मोक्ष और आत्मशुद्धि की अनुभूति करें।

Tags - Prayagraj MahaKumbh 2025 PM Narendra Modi Babulal Marandi Jharkhand News National News Latest News Breaking News