logo

महाराष्ट्र सड़क हादसे में मरनेवालों की संख्या हुई 11, पीएम मोदी ने जताया शोक

bus0030.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में सड़क हादसे में मरने वालों संख्या बढ़कर 11 हो गयी है। बता दें कि ये हादसा कल शुक्रवार को हुआ था। कल इस हादसे में 9 लोगों की जान चली गयी है। आज दो औऱ घायल लोगों की मौत हो गयी।  मिली अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र राज्य सड़क परिवहन निगम (एमएसआरटीसी) की बस पलट जाने से कम से कम 11 यात्रियों की मौत हो गई है। वहीं, हादसे में 25 अन्यों के घायल होने की खबर है गए। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि ‘शिव शाही’नाम से सेवा प्रदान करने वाली एमएसआरटीसी की बस 36 यात्रियों को लेकर भंडारा से गोंदिया जिले की ओर जा रही थी। लेकिन सड़क अर्जुनी तालुका के खजरी गांव में अचानक सामने आए दोपहिया वाहन से टकराने से बचने के लिए चालक ने ब्रेक लगाया जिससे बस पलट गई। मृतकों में एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है। पीएम मोदी मृतकों और घायलों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की है।  

अधिकारी ने बताया कि दोपहर करीब साढ़े 12 बजे हुई इस दुर्घटना में 11 यात्रियों की मौत हो गई और 25 अन्य घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है। अधिकारी ने कहा कि 11 मृतकों में से अब तक नौ की पहचान हो चुकी है, जबकि 50 वर्षीय दो अन्य की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

मरने वालों में महिला पुलिस कर्मी भी शामिल 
पुलिस ने बताया कि मृतकों में 32 वर्षीय एक महिला पुलिसकर्मी भी शामिल है, जिसकी पहचान जिले के अर्जुनी मोरगांव की स्मिता विक्की सूर्यवंशी के रूप में हुई है। उनके पति पुलिस विभाग में काम करते थे और कुछ साल पहले किसी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया। उन्हें अनुकंपा के आधार पर विभाग में नौकरी दी गई थी और वर्तमान में वह गोंदिया में पुलिस मुख्यालय में तैनात थीं।


 

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest