logo

केंद्र ने पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास को सौंपी नई जिम्मेदारी, अब PM के साथ आएंगे नजर

ASDASCFSF.jpg

द फॉलोअप डेस्क
केंद्र सरकार ने RBI के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को एक नई और महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें प्रधानमंत्री का प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। इस चयन को कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने मंजूरी दे दी है। कार्मिक प्रशिक्षण विभाग (डीओपीटी) द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, शक्तिकांत दास की नियुक्ति प्रधानमंत्री के कार्यकाल के साथ समाप्त होगी या अगले आदेश तक, जो भी पहले हो।कौन हैं पूर्व RBI गवर्नर शक्तिकांत दास
जानकारी हो कि शक्तिकांत दास का करियर बेहद प्रभावशाली रहा है। 1980 बैच के तमिलनाडु कैडर के IAS अधिकारी रहे दास ने दिसंबर 2018 में RBI गवर्नर का पद संभाला था और पिछले साल सेवानिवृत्त हुए। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से इतिहास में मास्टर डिग्री की थी। इसके बाद बर्मिंघम यूनिवर्सिटी से पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन में पोस्टग्रेजुएट किया था। दास का शासन और वित्तीय मामलों में 4 दशकों का अनुभव है। साथ ही उन्होंने सरकारों के विभिन्न क्षेत्रों जैसे फाइनेंस, टैक्सेशन, इंडस्ट्री और इंफ्रास्ट्रक्चर में महत्वपूर्ण पदों पर कार्य भी किया है।कोविड के दौरान उठाए कई अहम कदम
बता दें कि कोविड महामारी के दौरान उन्होंने RBI गवर्नर के रूप में भारतीय अर्थव्यवस्था की वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए कई अहम कदम उठाए। उन्हें ग्लोबल फाइनेंस द्वारा लगातार दो वर्षों तक दुनिया के शीर्ष तीन केंद्रीय बैंकरों में शामिल किया गया था और हाल ही में उन्हें 'ए+' रेटिंग भी प्राप्त हुई है।

नीति आयोग के CEO का कार्यकाल भी बढ़ा
इसके साथ ही नीति आयोग के CEO बीवीआर सुब्रमण्यम का कार्यकाल भी एक वर्ष के लिए बढ़ा दिया गया है। वह 24 फरवरी, 2025 से अपने कार्यकाल की एक और वर्षवर्धन के तहत नीति आयोग में अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करेंगे।

Tags - Former RBI Governor Shaktikanta Das Principal Secretary National News Latest News Breaking News