logo

खत्म नहीं हुआ है 'ऑपरेशन सिंदूर', भारतीय वायुसेना ने कहा– मिशन अब भी जारी है

SINDOOR.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

भारतीय सशस्त्र बलों ने 7 मई की रात करीब 1:30 बजे ऑपरेशन सिंदूर के तहत जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का करारा जवाब दिया। इस मिशन में सेना ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर (PoK) में स्थित कुल 9 आतंकी ठिकानों को सफलतापूर्वक तबाह कर दिया। इसके बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया और करीब चार दिनों तक संघर्ष की स्थिति बनी रही। अंततः दोनों पक्षों ने सीजफायर पर सहमति जताई। हालांकि, भारतीय वायुसेना ने इस बात की पुष्टि की है कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है और आगे की जानकारी उचित समय पर साझा की जाएगी।


वायुसेना की प्रतिक्रिया
भारतीय वायुसेना ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर पोस्ट करते हुए कहा,
"ऑपरेशन सिंदूर के तहत वायुसेना ने पूरी प्रोफेशनलिज़्म और सटीक रणनीति के साथ कार्रवाई को अंजाम दिया है। मिशन शांतिपूर्ण ढंग से, राष्ट्रीय हितों को प्राथमिकता देते हुए चलाया गया है। चूंकि ऑपरेशन अभी भी चल रहा है, इसलिए विस्तृत जानकारी बाद में साझा की जाएगी। किसी भी अफवाह या अपुष्ट खबर को साझा न किया जाए, यह सभी से अनुरोध है।"
22 अप्रैल से 7 मई तक का घटनाक्रम
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में एक बड़ा आतंकी हमला हुआ था। इसके जवाब में 7 मई को भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर की शुरुआत की। केवल 25 मिनट में चलाए गए इस सटीक अभियान में जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के 9 ठिकानों को नष्ट कर दिया गया। इस कार्रवाई में जैश सरगना मौलाना मसूद अजहर के परिवार के 10 सदस्य और उसके 4 करीबी सहयोगी भी मारे गए। इस हमले से पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है और उसकी रणनीतिक बढ़त पर सवाल खड़े हो गए हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest