logo

उमर को मिली जम्मू-कश्मीर की कमान, दूसरी बार ली मुख्यमंत्री पद की शपथ

दस.jpg

द फॉलोअप डेस्क
भारत के केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में पहली सरकार बन गई है। करीब 10 साल बाद जम्मू- कश्मीर की जनता को निर्वाचित सरकार मिली है, जिसके मुख्यमंत्री के तौर पर उमर अब्दुल्ला ने शपथ ली है। डल झील के किनारे शेर-ए-कश्मीर अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन सेंटर में हुए शपथ ग्रहण समारोह में उमर अब्दुल्ला ने केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के पहले मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली। 
बता दें, जम्मू-कश्मीर के केंद्र शासित प्रदेश बनने से पूर्व भी उमर जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं। इस दौरान समारोह में उमर अब्दुल्ला के साथ ही 5 मंत्रियों ने भी पद एवं गोपनीयता की शपथ ली है। शपथ ग्रहण करने वाले पांचों मंत्री नेशनल कॉन्फ्रेंस के ही बताए जा रहे हैं।

Tags - Omar Abdullah Jammu and Kashmir Chief Minister National News National News Update National News live