द फॉलोअप डेस्क
YouTube Premium ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे सब्सक्राइबर्स वीडियो को चार गुना तेज़ स्पीड पर देख सकते हैं। यह फीचर यूज़र्स को वीडियो जल्दी स्क्रॉल करने में मदद करेगा, जिससे वे इंट्रोडक्शन, स्पॉन्सर्ड कंटेंट या रिव्यू सेक्शन को आसानी से स्किप कर सकते हैं। यह सुविधा Android और iOS डिवाइस पर 26 फरवरी तक उपलब्ध है। इसे YouTube के एक्सपेरिमेंट्स पेज से एक्टिवेट किया जा सकता है।
कैसे इस्तेमाल करें?
YouTube एक्सपेरिमेंट्स पेज पर जाएं और अपने प्रीमियम अकाउंट से साइन इन करें।
"Faster Speeds" एक्सपेरिमेंट पर स्क्रॉल करें और "Try it out" पर टैप करें।
अगर डिसेबल करने का ऑप्शन दिखता है, तो समझें कि फीचर एक्टिव हो गया है।
इस सेटिंग को चुनने के बाद, यह फीचर YouTube ऐप पर दिखने में एक घंटे तक लग सकता है।
अन्य नए एक्सपेरिमेंटल फीचर्स
22 जनवरी को YouTube ने कुछ नए फीचर्स लॉन्च किए, जैसे:
Jump Ahead (वेब के लिए) – जिससे यूज़र्स वीडियो के ज़रूरी हिस्सों पर तुरंत जा सकते हैं।
256kbps हाई-क्वालिटी ऑडियो (iOS और Android के लिए)
iOS यूज़र्स के लिए Shorts से जुड़े नए फीचर्स – जैसे "Shorts Picture-in-Picture" और "Shorts Smart Downloads"।
YouTube के एक्सपेरिमेंट प्रोग्राम के फायदे
YouTube का अर्ली एक्सेस एक्सपेरिमेंट प्रोग्राम सिर्फ Premium सब्सक्राइबर्स के लिए होता है। इसके जरिए यूज़र्स नए फीचर्स को आम यूज़र्स से पहले ट्राई कर सकते हैं। YouTube इस प्रोग्राम के ज़रिए यूज़र्स से फीडबैक लेता है, ताकि नए फीचर्स को और बेहतर बनाया जा सके या ज़रूरत पड़ने पर हटाया भी जा सके।