द फॉलोअप डेस्क
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) जल्द ही PF निकासी प्रक्रिया को और भी सरल और तेज बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू करने जा रहा है। इसके तहत यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) के माध्यम से PF क्लेम किया जा सकेगा। इससे PF राशि सीधे डिजिटल वॉलेट्स में ट्रांसफर हो जाएगी। यह नई सुविधा PF ग्राहकों के लिए बहुत फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे रकम प्राप्त करने में लगने वाला समय कम हो जाएगा और यह प्रक्रिया ज्यादा सुविधाजनक हो जाएगी।EPFO ने पूरी की तैयारी
फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, EPFO ने UPI इंटीग्रेशन की योजना पहले ही तैयार कर ली है और अगले 2 से 3 महीनों में यह सेवा शुरू हो सकती है। इसका मुख्य उद्देश्य फंड ट्रांसफर को तेज करना है, ताकि PF ग्राहक बिना किसी देरी के अपनी राशि प्राप्त कर सकें। अब वे फोनपे, गूगलपे, पेटीएम जैसे डिजिटल पेमेंट ऐप्स के माध्यम से अपनी PF राशि को तुरंत हासिल कर सकेंगे।
EPFO लेकर आ रहा नई सुविधा
इसके अलावा EPFO एक और बड़ी सुविधा ला रहा है, जिसके तहत कर्मचारी एटीएम कार्ड के जरिए भी अपना PF निकाल सकेंगे। लेबर सचिव सुमिता डावरा ने हाल ही में बताया कि 2025 तक कर्मचारियों को एटीएम के जरिए अपनी PF राशि निकालने की सुविधा मिल जाएगी।
यह कदम कर्मचारियों के लिए बहुत महत्वपूर्ण साबित होगा, क्योंकि इससे PF निकासी की प्रक्रिया और तेज होगी। इसके जरिए हर कर्मचारी को अपनी निधि तक कहीं भी और कभी भी पहुंचने का अधिकार मिलेगा। इसके साथ ही श्रम मंत्रालय इस सेवा को लागू करने के लिए आईटी सर्विसेज को अपग्रेड कर रहा है, ताकि पूरे देश के कर्मचारियों को इसका लाभ मिल सके।क्या होगा फायदा
इसके अलावा केंद्र सरकार PF के कंट्रीब्यूशन लिमिट को लेकर भी कुछ अहम बदलाव करने की योजना बना रही है। सूत्रों की माने तो सरकार कर्मचारियों को अपनी सेविंग के अनुसार कंट्रीब्यूशन करने का विकल्प दे सकती है। इससे कर्मचारी अपनी इच्छा से ज्यादा राशि जमा कर सकेंगे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 12 फीसदी की लिमिट को हटाए जाने की संभावना भी है, जिससे कर्मचारियों को अपनी वित्तीय स्थिति के अनुसार PF में ज्यादा योगदान करने की स्वतंत्रता मिलेगी।