देवघर
देवघर जिले के सारठ और सारवां के बीच स्थित बारा टाड़ जंगल में भीषण आग लग गई है। आग की लपटें लगभग दो किलोमीटर के क्षेत्र में फैल चुकी हैं। स्थानीय ग्रामीणों का मानना है कि आग किसी असामाजिक तत्व द्वारा लगाई गई हो सकती है। आग लगे हुए दो घंटे से अधिक समय हो चुका है, लेकिन अभी तक कोई भी बचाव दल आग बुझाने नहीं पहुंचा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में इस तरह की घटनाएं अक्सर होती रहती हैं, जिससे जंगल कुछ ही घंटों में राख में तब्दील हो जाता है। सूचना मिलने के काफी देर बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन अब तक आग बुझाने के लिए कोई प्रभावी कदम नहीं उठाया गया है। आग की लपटें इतनी तेज हैं कि जंगल में लगे लंबे पेड़ों के पत्ते भी जल रहे हैं। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि इस रास्ते से सैकड़ों गाड़ियाँ गुजर रही हैं, लेकिन किसी ने भी रुककर प्रशासन को सूचित करने की जहमत नहीं उठाई।