डेस्क:
झारखंड में एक और प्रशासनिक अधिकारी की गिरफ्तारी हुई है। गिरफ्तार अधिकारी का नाम अंशुमन (Anshuman Rajhans) राजहंस है। अंशुमन राजहंस 2020 के झारखंड कैडर (Jharkhand cadre) के आईएफएस अधिकारी (IFS officer) हैं और फिलहाल चाईबासा में तैनात हैं। हालांकि, उन्होंने अभी तक चाईबासा में योगदान नहीं दिया है। आईएफएस अधिकारी अंशुमन राजहंस पर शादी का झांसा देकर युवती का दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। पीड़िता पेशे से इंजीनियर है। पीड़िता ने बीते 15 मई को दिल्ली (Delhi) में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।
पीड़िता भी करती थी यूपीएससी की तैयारी
दिल्ली के राजेंद्र नगर थाने में दर्ज प्राथमिकी में पीड़िता ने बताया कि अंशुमन साल 2017 में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी करने दिल्ली आया था। इसी दौरान पीड़िता अंशुमन से मिली। इंजीनियरिंग की पढ़ाई खत्म करके पीड़िता भी वहीं यूपीएससी की तैयारी कर रही थी।
पीड़िता का कहना है कि वो और अंशुमन कुछ ही समय में काफई अच्छे देस्त बन गये। अंशुमान ने इस दौरान शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाया। साल 2018 में अंशुमान राजहंस का चयन आईआरटीएस के लिए हुआ। नौकरी लगी तो पीड़िता ने अंशुमान से शादी करने को कहा।
तब अंशुमान ने कहा कि अभी तो तैयारी जारी है। और अच्छी रैंक आएगी तो शादी करूंगा। 2020 में अंशुमान का चयन आईएफएस के लिए हो गया।
शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप
पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने आईएफएस में चयन के बाद उससे मंदिर में शादी कर ली लेकिन फोटो लेने नहीं दिया। उसने कोर्ट मैरिज भी नहीं की और ना ही समाज के सामने उसे स्वीकार किया। इस दौरान भी वो लगातार पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा। आखिरकार पीड़िता ने राजेंद्र नगर थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया तो अंशुमान राजहंस छिपता रहा।
दिल्ली की करोलबाग थाने की एसीपी विदूषी कौशिक ने टीम गठित की। अंशुमान की तलाश शुरू हुई। दिल्ली पुलिस रांची पहुंची तो पता चला वो जमशेदपुर में है। उसका फोन स्विच ऑफ था। बीच में उसका लोकेशन आसनसोल मिला। 15 दिनों तक पुलिस को छकाने के बाद आखिरकार वो सियालदह से दबोच लिया गया।
गौरतलब है कि बीते 2 दिन में झारखंड कैडर के 2 अधिकारी यौन शोषण के आरोपों में गिरफ्तार हो चुके हैं। इससे पहले पुलिस ने खूंटी एसडीएम और 2019 बैच के आईएएस अधिकारी सैयद रियाज अहमद को गिरफ्तार किया है। आईएएस सैयद रियाज अहमद को आईआईटी की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न के आरोपों में गिरफ्तार किया गया है।