द फॉलोअप डेस्क
बिहार में पिछले कुछ दिनों से जारी सियासी हलचल का पटाक्षेप हो गया। नीतीश कुमार ने इस्तीफा दिया और फिर राज्यपाल को जेडीयू, बीजेपी, हम और निर्दलीय मिलाकर कुल 128 विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा। इस पर टिप्पणी करते हुए कांग्रेस पार्टी के महासचिव जयराम रमेश ने नीतीश कुमार की तुलना गिरगिट से कर डाली। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार रंग बदलने में गिरगिटों को भी कड़ी टक्कर देते हैं। उन्होंने दावा किया कि नीतीश कुमार के इस्तीफे से इंडि. गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। कहा कि इससे भारत जोड़ो न्याय यात्रा भी प्रभावित नहीं होगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने ही पहली बैठक पटना में बुलाई थी और अब खुद इससे बाहर गये। ये अच्छआ नहीं लग रहा है। इससे पहले मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी नीतीश पर जमकर निशाना साधा है।
हमें पता था कि वो चले जाएंगे-खड़गे
कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हमें पहले ही इस बात का अहसास था कि नीतीश कुमार हमसे (इंडि गठबंधन) से दूर जा सकते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैंने पहले ही लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव से बातचीत की थी। उन दोनों ने भी इस बात की आशंका जताई थी कि नीतीश कुमार अपना पाला बदल सकते हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि मैं अब भी यही चाहता हूं कि नीतीश कुमार हमारे साथ रहें। साथ मिलकर चुनाव लड़ें लेकिन आखिर में यह च्वॉइस का मामला है। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि देश में आया राम-गया राम वाले बहुत लोग हैं और इससे कुछ फर्क नहीं पड़ता।
बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिल गई!
बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने कहा कि बिहार को जंगलराज से मुक्ति मिल गई। गिरिराज सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव लगातार नीतीश कुमार पर इस्तीफा देकर तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने की मांग कर रहे थे। हमें डर था कि यदि तेजस्वी मुख्यमंत्री बने तो बिहार में दोबारा जंगलराज लौट आएगा। अब नीतीश के इस्तीफे से एक बात तो स्पष्ट है कि नई सरकार बिहार में जंगलराज नहीं आने देगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\