द फॉलोअप डेस्क
AI स्टार्ट-अप कंपनी की सीईओ सूचना सेठ ने 4 साल बेटे की हत्या करने की बात से इंकार कर दिया है। शनिवार को पुलिस ने सेठ और उसके पति वेंकट रमन की आमने-सामने बैठाकर बात कराई। इस दौरान सूचना ने अपनी हालत का जिम्मेदार पति को बताया। वह कहती है कि मैं पुलिस की हिरासत में हूं और उसके पति आजाद घूम रहा है। दोनों के बीच लगभग 15 मिनट बात हुई। इस दौरान बातों-बातों में दोनों झगड़ते नजर आए। वहीं सूचना के पति रमन ने कहा कि सूचना ने उसे पिछले 5 रविवार को बेटे से नहीं मिलने दिया।
2 घंटे में रमन का बयान 5 पन्नों पर हुआ दर्ज
TOI में लिखी रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ऑफिसर ने कहा, 'सूचना सेठ ने कहा कि उसने अपने बेटे को नहीं मारा है। इस पर रमन ने पूछा कि अगर उसने नहीं मारा तो बच्चे की मौत कैसे हुई। दोनों आपस में बातों-बातों में झगड़ते नजर आए।' सूचना और रमन के बीच करीब 15 मिनट की मुलाकात हुई। पुलिस अधिकारियों ने 2 घंटे में रमन का बयान 5 पन्नों पर दर्ज किया। इस दौरान उसने बताया कि सूचना को लगता था कि वह हिंसक है और बेटे को अपने साथ लेकर चला जाएगा। एक दिन वह बच्चे के साथ घर छोड़कर चली गई। उसने पिछले साल बेंगलुरु की फैमिली कोर्ट में तलाक के लिए याचिका दायर कर दी।
पति से चल रहा था विवाद
सूचना सेठ पर आरोप है कि उन्होंने अपने 4 साल के बेटे की हत्या कर दी है। सूचना को साल 2019 में यह बेटा हुआ था। उनका अपने पति के साथ काफी समय से विवाद भी चल रहा था और दोनों का बाद में तलाक हो गया था, लेकिन पिता अपने लड़के से मिलते रहते थे। आरोप है कि सूचना इस बात से काफी परेशान थी कि तलाक होने के बाद भी उनके पति बेटे से क्यों मिल रहे हैं। लेकिन किसी ने नहीं सोचा था कि सूचना अपनी ही बेटे की हत्या इतनी बेरहमी से कर देंगी।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N\