द फॉलोअप डेस्क
पटना/रोहतास: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 29 और 30 मई को दो दिवसीय बिहार दौरे पर पहुंचने वाले हैं। इस खास मौके पर प्रदेशभर में उनका जोरदार स्वागत किया जाएगा, लेकिन सबसे खास और भावुक तस्वीर सामने आई है रोहतास जिले से, जहां मुस्लिम महिलाएं अपने हाथों में मेहंदी से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ और ‘नरेंद्र मोदी’ लिखकर उनका स्वागत करने को तैयार हैं।
सासाराम के शिवसागर इलाके में बड़ी संख्या में अल्पसंख्यक समुदाय की महिलाएं एकत्र हुईं और पीएम के समर्थन में मेहंदी रचाई। खास बात यह रही कि इन महिलाओं ने अपने हाथों पर भाजपा का चुनाव चिन्ह ‘कमल’ और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के साथ नरेंद्र मोदी का नाम लिखा।
महिलाओं का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस तरह भारतीय सेना के साथ मिलकर आतंकवाद को करारा जवाब दिया और ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को अंजाम दिया, वह हर भारतीय महिला के सम्मान की रक्षा का प्रतीक बन गया। इसलिए जब ऐसे प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, तो वे दिल से उनका स्वागत करना चाहती हैं।
मुस्लिम महिलाओं ने कहा कि आतंकियों ने जिनकी वजह से हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजड़ा, उन्हें मिट्टी में मिलाने का काम मोदी सरकार ने किया। अब जब वही नेता बिहार आ रहे हैं, तो हम उन्हें हाथों पर मेहंदी रचाकर धन्यवाद देना चाहती हैं।