logo

महाकुंभ में आज पवित्र स्नान करेंगे मुकेश अंबानी, माघी पूर्णिमा को लेकर ट्रैफिक डायवर्जन का रूट भी तैयार 

89u.jpg

द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ मेला में बड़े औद्योगिक घरानों की भागीदारी लगातार जा रही है। इसी कड़ी में मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर (CMD) मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ प्रयागराज पहुंचेंगे। उनके साथ 30 सदस्यों की टीम भी होगी। यह परिवार दोपहर 300 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर पहुंचेगा, जहां उनका स्वागत किया जाएगा। वे माघ महीने के अमृत स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचेंगे और महाकुंभ के आयोजन में शिरकत करेंगे। 

संगम में सपरिवार स्नान करेंगे मुकेश अंबानी
बताया जा रहा है कि मुकेश अंबानी और उनका परिवार त्रिवेणी संगम में स्नान करेंगे। इसके बाद वे निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि के शिविर में आयोजित भोजन सेवा कार्यक्रम में भी शामिल हो सकते हैं। स्वामी कैलाशानंद ने बताया कि उनके शिविर में रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा भंडारा आयोजित किया जा रहा है।मेला क्षेत्र नो-व्हीकल जोन घोषित
इस बीच महाकुंभ मेला में श्रद्धालुओं की भीड़ लगातार बढ़ती नजर आ रही है। ऐसे में 12 फरवरी को माघी पूर्णिमा के स्नान पर्व पर अपार भीड़ उमड़ने की संभावना है। इसे देखते हुए मेला क्षेत्र को नो-व्हीकल जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही यातायात डायवर्जन का रूट भी तैयार किया गया है। इस दौरान 11 फरवरी को शाम 4 बजे से मेला क्षेत्र में सिर्फ आवश्यक और आकस्मिक सेवाओं के वाहनों को ही जाने की अनुमति होगी। ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की जाम की समस्या का सामना न करना पड़े।

Tags - Mahakumbh 2025 Mukesh Ambani Maghi Purnima Traffic Diversion Route National News Latest News Breaking News