द फॉलोअप डेस्क
मोदी चाहिये या मटन। तमिलनाडु में डीएमके की ओर से चुनाव प्रचार के दौरान वोटरों से ये सवाल पूछा जा रहा है। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डीएमके के नेता मतदाताओं से पूछ रहे हैं कि उनको मोदी या मटन औऱ चिकन में से एक को चुनना है। पार्टी की ओऱ से लोगों को ये समझाने की कोशिश हो रही है कि अगर प्रदेश में मोदी यानी बीजेपी की सरकार बनी तो पांच साल के लिए मटन और चिकन पर बैन लगा दिया जायेगा। जनता को सिर्फ चावल, दाल और सब्जी पर जीना होगा। नॉनवेज खाने की बात भूल जानी होगी।
19 होने हैं मतदान
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव को लेकर तमिलनाडु में भी सभी दलों की जोर-शोर से तैयारियां चल रही हैं। इस बीच डीएमके के नेता और कार्यकर्ता चुनाव प्रचार में जुट गये हैं। तमिलनाडु में 2024 के लोकसभा चुनाव शुरुआती चरण में ही पूरा होने वाले हैं। तमिलनाडु की सभी 39 लोकसभा सीटों पर 19 अप्रैल को वोटिंग की जानी है। चुनाव आयोग के निर्णय के अनुसार तमिलनाडु की सभी 39 सीटों पर चुनाव लड़ा जाएगा। रोचक ये भी है कि 2019 में भी तमिलनाडु में सभी सीटों पर पहले चरण में ही वोटिंग करा ली गयी थी।
सोशल मीडिया पर किया ये ट्वीट
बहरहाल, डीएमके की ओर से की जा रही कैंपेनिंग के बारे में विश्वात्मा नाम के व्यक्ति ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, "अगर मोदी फिर से चुने गए तो आप केवल दही चावल और सांबर चावल खा सकते हैं, आपको मटन, बीफ और चिकन खाने पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा" अब देखना होगा कि तमिलनाडु की जनता इस लोकलुभावन नारे को किस रूप में लेती है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -