logo

आतंकी हमले पर मंत्री दीपिका पांडेय की तीखी प्रतिक्रिया, बोलीं- यह मानवता पर हमला, आतंक के खिलाफ लड़ाई होगी और सशक्त

्गजगको22.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
झारखंड के ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडेय सिंह ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में निर्दोष पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा कि यह हमला केवल कुछ व्यक्तियों पर नहीं, बल्कि हमारी मानवता, हमारी सांझी संस्कृति और मूल्यों पर सीधा प्रहार है। छुट्टियों के सुकून भरे पल बिताने पहुंचे लोगों को निशाना बनाना कायरता की पराकाष्ठा है।


मंत्री ने इस नृशंस घटना में जान गंवाने वालों को विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की और उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा, "इस पीड़ा की घड़ी में मैं शोकसंतप्त परिवारों के साथ पूरी तरह खड़ी हूं। यह एक ऐसा घाव है जिसे शब्दों से नहीं भरा जा सकता।"


दीपिका पाण्डेय सिंह ने केंद्र सरकार से अपील करते हुए कहा कि इस जघन्य कृत्य के दोषियों को अविलंब पकड़कर उनके खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की जाए, ताकि देश के हर नागरिक को न्याय और सुरक्षा का भरोसा मिल सके। उन्होंने कहा, "आतंक के खिलाफ हमारी लड़ाई अब और अधिक सशक्त होगी। यह समय डरने का नहीं, एकजुट होकर डट कर खड़े होने का है।"