logo

J&K के कठुआ में घर में लगी भीषण आग, 2 बच्चो सहित 6 लोग जिंदा जले, मरने वालों में रिटायर्ड DSP भी

fire18.jpg

द फॉलोअप डेस्क  

J&K में कठुआ के एक घर में भीषण आग लग गयी है। मिली खबर के मुताबिक में घर में लगी इस आग में 6 लोगों की मौत हो गयी है। मरने वालों में 2 बच्चों के साथ ही एक रिटायर्ड DSP  भी शामिल हैं। बताया गया है कि घर रिटायर्ड डीएसपी का है और आग संदिग्ध परिस्थितियों में आग ही। इसमें दम घुटने से रिटायर्ड डीएसपी सहित 6 लोगों की मौत हो गयी है। वहीं, 4 लोगों के घायल होने की खबर है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। 

एक अन्य खबर के मुताबिक शिव नगर के घर में आग लगी है। कठुआ जीएमसी प्रिंसिपल एसके अत्री ने कहा, "एक सेवानिवृत्त सहायक मैट्रन के किराये के मकान में आग लग गई। 10 लोगों में से 6 को मृत पाया गया और उनमें से 4 घायल थे। प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि मौत का कारण दम घुटना है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम के बाद शवों को रिलीज किया जाएगा।"

Tags - Kathua J&K burnt alive National News National News Update National News live Country News