logo

मन की बात' में पीएम मोदी ने कहा- पहलगाम हमले पर दुःख, आतंकियों को देंगे कठोर से कठोर सजा 

modiman26.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' में कहा कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर से लोगों ने भारत के प्रति संवेदना प्रकट की है। उन्होंने कहा, "मेरा मन बेहद दुखी है और हर भारतीय का खून खौल रहा है।" पीएम मोदी ने आतंकियों की करतूत को 'कुंठित कायरता' करार दिया और कहा कि दुश्मनों को भारत का विकास रास नहीं आ रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि आतंकियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।


पीएम मोदी ने भरोसा दिलाया कि आतंक के खिलाफ भारत को वैश्विक समर्थन मिला हुआ है और पहलगाम हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी। उन्होंने कहा कि कश्मीर में लौटती शांति, स्कूल-कॉलेजों के निर्माण में तेजी और बढ़ते पर्यटन से दुश्मनों की बौखलाहट साफ नजर आ रही है। उन्होंने आतंक के आकाओं पर आरोप लगाते हुए कहा कि वे कश्मीर को फिर से अशांत करने की साजिशें रच रहे हैं, लेकिन भारत संकल्पों के साथ इस चुनौती का सामना करेगा।


पीएम मोदी ने 'एक पेड़ मां के नाम' अभियान का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पर्यावरण की रक्षा के लिए आगे आना चाहिए और अपनी मां के नाम पर कम से कम एक पेड़ अवश्य लगाना चाहिए। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अहमदाबाद में अब तक 70 लाख से अधिक पेड़ लगाए जा चुके हैं। कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री ने पूर्व इसरो प्रमुख और वरिष्ठ वैज्ञानिक के. कस्तूरीरंगन के निधन पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। उन्होंने कहा कि कस्तूरीरंगन ने जीवनभर निःस्वार्थ भाव से देश की सेवा की और उनके योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest