logo

अनियंत्रित स्कॉर्पियो के तालाब में घुसने से हुआ बड़ा हादसा, 6 की मौत और एक घायल

crime54.jpg

द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां बलरामपुर जिले के राजपुर थाना क्षेत्र स्थित बूढ़ा बगीचा मुख्य मार्ग पर शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां तेज रफ्तार में आ रही स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर तालाब में घुस गई, जिससे दुर्घटना हो गई। वहीं, इस हादसे में करीब 6 लोगों की मौत हो गई और एक युवक लापता बताया जा रहा है। जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल चालक का अस्पताल में इलाज हो रहा है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। इस घटना में लापता युवक की तलाश भी की जा रही है।तेज रफ्तार में आ रही थी स्कॉर्पियो 
इस हादसे को लेकर बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो में सवार हो करीब 7 लोग सूरजपुर जाने के लिए निकले थे। तभी राजपुर के समीप बूढ़ा बगीचा के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो का नियंत्रण बिगड़ा और अनियंत्रित होकर गाड़ी रॉन्ग साइड में जाकर तालाब में घुस गयी। इससे हादसा हो गया। वहीं, घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके बाद करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद JCB की सहायता से स्कॉर्पियो को तालाब से बाहर निकाला गया। गाड़ी में सेंसर होने के कारण गेट ऑटो लॉक हो गया था, इससे हादसे के बाद वाहन पर सवार कोई भी शख्स गाड़ी से बाहर नहीं निकल पाया। इस कारण सभी की मौत हो गयी।  हालांकि, स्थानीय लोगों की मदद से चालक की जान बच गई और उसे अस्पताल भेजा गया, जहां वह इलाजरत है। इस हादसे में एक युवक लापता भी बताया जा रहा है।
 

Tags - Major accident uncontrolled Scorpio 6 died Chhattisgarh Balrampur Chhattisgarh News