द फॉलोअप डेस्क
सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी इन दिनों अस्पताल मे भर्ती हैं। उनकी हालत काफी नाजुक बताई जा रही है। दरअसल उन्हे सांस लेने में तकलीफ हो रही है। जिसके बाद उन्हे आईसीयू में शिफ्ट किया गया है। बता दें कि बीते सप्ताह सीताराम येचुरी को दिल्ली के एम्स अस्पताल में एडमिट किया गया था। जहां डॉक्टरों की टीम उनके स्वास्थ्य पर नजर बनाए हुए है। इसी बीच सीपीआईएम के द्वारा स्टेटमेंट में कहा गया कि 72 वर्षीय सीपीआईएम के महासचिव सीताराम येचुरी की श्वांस नली में संक्रमण हो गया है, इस कारण से उन्हे सांस लेने में दिक्कत हो रही है।
Comrade Sitaram Yechury’s health condition pic.twitter.com/NDPl8HE8K0
— CPI (M) (@cpimspeak) September 10, 2024
क्या बताया चिकित्सकों ने
सीपीआईएम के द्वारा जारी बयान में बताया गया है कि उन्हें आईसीयू मे भर्ती करवाया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इस समय उनकी हालत गंभीर है। बीते 19 अगस्त को उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत बताई थी। जिसके बाद उन्हे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अभी कुछ दिनों पहले ही सीताराम येचुरी ने मोतियाबिंद की सर्जरी कराई थी। गौरतलब है कि सीताराम येचुरी वर्तमान में सीपीआईएम के महासचिव हैं। उनका जन्म 12 अगस्त 1962 को हुआ था।