logo

दिल्ली भगदड़ के बाद आया लालू यादव का विवादित बयान, कहा- महाकुंभ मेला फालतू और बेमतलब

lalu_yadav14.jpg

पटना 

राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ में 18 लोगों की मौत के बाद महाकुंभ मेले को "फालतू" और "बेमतलब" करार दिया है, जिससे राजनीतिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। लालू यादव ने रेलवे के कुप्रबंधन को हादसे के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से इस्तीफे की मांग की। उनके इस बयान पर एनडीए के नेताओं ने कड़ी आलोचना की है।


भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने लालू यादव के बयान की निंदा करते हुए कहा कि लालू यादव का परिवार स्वयं धार्मिक आयोजनों में भाग लेता है, ऐसे में महाकुंभ को "फालतू" कहना करोड़ों श्रद्धालुओं की आस्था का अपमान है। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन ने लालू यादव को हादसे पर राजनीति न करने की सलाह दी है। राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने लालू यादव के बयान को आस्थावानों का अपमान बताते हुए कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इस बीच, भगदड़ की उच्चस्तरीय जांच शुरू हो गई है और नई दिल्ली स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज को सील कर दिया गया है।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest