logo

चुनाव आयोग का फैसला, शिंदे गुट ही असली शिवसेना, जाने कंगना ने ट्वीट कर क्या कहा

KANGNA_NEW.jpg

द फॉलोअप डेस्क

पिछले साल एकनाथ शिंदे की बगावत और उद्धव ठाकरे की सरकार गिरने के बाद से शिवसेना के दोनों गुट पार्टी के नाम और सिंबल के लिए लड़ रहे थे। इस मामले में चुनाव आयोग ने 17 फरवरी शुक्रवार को फैसला सुना दिया। जिसमें चुनाव आयोग ने शिवसेना का नाम और सिंबल शिंदे गुट को दे दिया। इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे गुट को बड़ा झटका लगा। इधर, बॉलीवुड बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने उद्धव ठाकरे का नाम लिए बिना उनके खिलाफ ट्वीट किया है। इस मौके पर उन्होंने उस घटना को भी याद किया है जब BMC ने मुंबई में उनके घर पर बुलडोजर चला दिया था। जिसके बाद कंगना का ये ट्वीट काफी चर्चा में है। उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा कि “ कुकर्म करने से तो देवताओं के राजा इन्द्र भी स्वर्ग से गिर जाया करते हैं, वो तो सिर्फ़ एक नेता हैं, जब उसने अन्याय पूर्व मेरा घर तोड़ा था, मैं समझ गई थी, ये शीघ्र ही गिरेगा, देवता अच्छे कर्मों से उठ सकते हैं लेकिन स्त्री का अपमान करने वाले नीच मनुष्य नहीं... ये अब कभी उठ नहीं पाएगा।“

यह भी पढ़ें: DCCI क्रिकेट टीम में झारखंड के मनीष और शमशेर का हुआ चयन

नाम और चुनाव चिह्न रहेगा एकनाथ शिंदे गुट के पास

केंद्रीय चुनाव आयोग ने शुक्रवार को आदेश दिया कि शिवसेना पार्टी का नाम और चुनाव चिह्न "धनुष और बाण" एकनाथ शिंदे गुट के पास रहेगा। चुनाव आयोग के इस फैसले का शिंदे गुट ने स्वागत किया। तो ठाकरे गुट ने आपत्ति जताई। साथ ही कहा कि वे इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें: https://chat.whatsapp.com/EUEWO6nPYbgCd9cmfjHjxT