द फॉलोअप डेस्क
अल्पसंख्यक मुस्लिमों को लेकर विवादित टिप्पणी करने और बहुसंख्यक के अनुसार देश का कानून चलाने की बात कहने वाले इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज शेखर कुमार यादव घिरते जा रहे हैं। मिली खबर के मुताबिक विपक्षी दल उनके खिलाफ महाभियोग लाने की तैयारी कर रहे हैं। अगर ऐसा होता है तो जज यादव की नौकरी भी जा सकती है।
वहीं, राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल ने मंगलवार को कहा कि शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग की प्रक्रिया शुरू होनी चाहिए। यही नहीं कई सांसदों ने तो इसके लिए मुहिम भी शुरू दी है। इन लोगों ने जस्टिस शेखर यादव के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लाने संबंधी नोटिस देने की मुहिम शुरू कर दी है और इसके लिए सांसदों के हस्ताक्षर लिए जा रहे हैं।
एक अन्य खबर के अनुसार नेशनल कांग्रेस के सांसद रुहुल्लाह मेंहदी ने कहा है कि मुसलमानों के ख़िलाफ़ नफ़रती बयान देने वाले जज शेखर कुमार यादव के निष्कासन के लिए लोकसभा में प्रस्ताव डाला गया है। रूहुल्लाह के प्रस्ताव का ओवैसी औऱ संभल के सांसद ज़ियाउर्रहमान समेत 7 अन्य सांसदों ने हस्ताक्षर कर समर्थन किया है। रूहुल्लाह को इस प्रस्ताव के लिए 100 के क़रीब सांसदों के हस्ताक्षर चाहिए जिसमें वह कांग्रेस के नेताओं से भी समर्थन की मांग कर रहे हैं।