logo

दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ की जांच शुरू, केंद्र ने किया 2 सदस्यीय समिति का गठन 

yjhuyt.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर शनिवार (15 फरवरी 2025) देर रात हुई भगदड़ में कम से कम 18 लोगों की मौत हो गई और एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। खबर है कि केंद्र सरकार ने इस मामले की जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी का गठन किया है और इस कमेटी ने जांच भी शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि यह भगदड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 15 पर हुई, जहां प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों के लिए भारी भीड़ जमा हो गई थी। प्रयागराज में महाकुंभ चल रहा है, जिससे स्टेशन पर यात्रियों की संख्या अचानक बढ़ गई। दिल्ली की कार्यवाहक मुख्यमंत्री आतिशी ने बताया कि 15 शवों को लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल लाया गया, जिनमें 14 महिलाएं थीं। मरने वालों में पांच बच्चे भी शामिल हैं, जिनमें दो की उम्र 10 साल से कम थी।


दिल्ली फायर सर्विस के प्रमुख अतुल गर्ग ने कहा कि भगदड़ की असली वजह अभी साफ नहीं है, लेकिन शुरुआती रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रयागराज जाने वाली दो ट्रेनों के रद्द होने से भीड़ बेकाबू हो गई थी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिससे स्टेशन पर भीड़ बहुत ज्यादा हो गई और हालात नियंत्रण से बाहर हो गए। भगदड़ प्लेटफार्म नंबर 14 और 16 के पास एस्केलेटर के पास हुई।
भारतीय वायुसेना के एक सार्जेंट ने बताया कि प्रशासन ने बार-बार घोषणाएं कीं और लोगों से अपील की कि वे भीड़ न करें, लेकिन लोगों ने बात नहीं मानी, जिससे हालात बिगड़ते चले गए।


4o

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest