द फॉलोअप डेस्क
बिहार में आखिरकार महागठबंधन में सीटों का बंटवारा हो गया है। 40 सीट में से 26 राजद, 9 कांग्रेस तो 5 वामदलों के खाते में गई है। महागठबंधन में सीट बंटवारे के बाद बिहार में चुनावी मैदान में होने वाली लड़ाई की तस्वीर साफ होने लगी है। बिहार में RJD की बीजेपी से 10 तो JDU से 12 सीटों पर सीधी टक्कर होगी। वहीं 3 सीटों पर आरजेडी के उम्मीदवारों की टक्कर चिराग पासवान की पार्टी से होगी। जबकि, 1 सीट पर हम के प्रत्याशी से राजद का सामना होगा।
इन सीटों पर बीजेपी से टकराएगी राजद
पूर्वी चम्पारण, औरंगाबाद, मधुबनी, दरभंगा,सारण, उजियारपुर,नवादा, पाटलिपुत्र, बक्सर, अररिया
इन सीटों पर जदयू से टकराएगी आरजेडी
बाल्मिकीनगर, सीतामढी, झंझारपुर, सुपौल,पूर्णिया, मधेपुरा, गोपालगंज, सीवान, बांका, मुंगेर, जहानबाद, शिवहर
सातों चरण में होगी वोटिंग
गौरतलब है कि बिहार में सभी 7 चरणों में वोटिंग होगी। 19 अप्रैल, 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई और 1 जून को बिहार में चुनाव होने हैं। पहले चरण में बिहार की 4 सीट पर वोटिंग होगी, दूसरे, तीसरे, चौथे और पांचवें चरण में 5-5 सीटों पर वोटिंग होगी। इसके अलावा छठवें और सातवें चरण में 8-8 सीट पर वोटिंग होनी है।
हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें- https://chat.whatsapp.com/B5Ez1xqYOyL74JlHFO8Y86