logo

बच्ची रोती रही, चूहे खाते रहे; 40 टांके लगाए गये नवजात को

CHUA.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
राजस्थान के अजमेर जिले के सिविल लाइन इलाके में एक नवजात बच्ची झाड़ियों के बीच फेंकी हुई थी। चूहों उसे कुतर रहे थे। बच्ची के रोने की आवाज सुनकर लोग पहुंचे। बच्ची बिना किसी कपड़े के पड़ी थी। उसके शरीर पर जगह-जगह जख्म थे। उसे तुरंत हॉस्पिटल ले जाया गया। डॉक्टरों ने उसे 40 टांके लगाए हैं। फिलहाल वह ICU में भर्ती है। बच्ची को जेएलएन हॉस्पिटल में भर्ती करवाया। जिस जगह पर बच्ची मिली है, उससे करीब एक किमी की दूरी पर बस स्टैंड है। आसपास रेलवे के बड़े अधिकारियों के बंगले हैं। अच्छी खासी चहल-पहल भी रहती है। इसके बावजूद कोई रात में इस बच्ची को यहां फेंक गया। बच्ची के स्वस्थ होने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।


ICU में भर्ती है नवजात
JLN हॉस्पिटल के मीडिया प्रभारी डॉक्टर अमित यादव ने बताया- बच्ची का शिशु रोग विभाग के ICU में इलाज चल रहा है। बच्ची को जब हॉस्पिटल लाया गया था, तब उसके जन्म के कुछ घंटे ही बीते थे। उसके शरीर को चूहों और जंगली जानवरों ने नोच डाला है। उसके सिर, चेहरे सहित शरीर पर कई जगह घाव हैं। बच्ची को जमीन पर फेंकने से सिर पर भी चोट लगी है। मासूम के सिर और कान के पीछे 40 टांके लगाए गए हैं। सांस लेने में दिक्कत है