logo

‘इंसाफ है तो सेफ है इंडिया’, मोदी के ‘एक हैं तो सेफ हैं’ के नारे पर AIMIM प्रमुख ओवैसी का जवाब  

owaisi2.jpg

छत्रपति संभाजी नगर
AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आज छत्रपति संभाजी नगर में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी को जवाब देना चाहता हूं। कहा, अगर न्याय है, तो भारत सुरक्षित है; अगर संविधान बरकरार है, तो समानता है; अगर अंबेडकर जिंदा है, तो गोडसे मुर्दा है। कहा कि मैं नरेंद्र मोदी और उनकी आइडियोलॉजी को नहीं मानता हूं, जो लोगों के दिलो को तोड़ने का काम करती है। कहा मैं जब तक मैं ज़िंदा हूं, मोदी के ख़िलाफ़ लड़ता रहूंगा। बता दें कि इन दिनों मोदी चुनावी सभाओं में एक हैं तो सेफ है का नया नारा बुलंद कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ये नारा विभिन्न हिंदू समाज को ध्यान में रखकर दिया जा रहा है। 

छत्रपति संभाजी नगर में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा, 'पीएम मोदी एक करना चाहते हैं, आरएसएस एक करना चाहता है। मैं प्रधानमंत्री को जवाब देना चाहता हूं, अगर इंसाफ है, तो इंडिया सेफ है। अगर संविधान बरकरार है, तो समानता है। अगर आंबेडकर जिंदा हैं, तो गोडसे मुर्दा है। मोदी तो महाराष्ट्र चुनाव को मराठा बनाम ओबीसी बनाना चाहते हैं। मैं OBC भाइयों से कहता हूं कि इस साजिश में मत आना।'


 

Tags - National News National News Update National News live Country News Breaking News latest