logo

अप्रैल में ही चलेगी लू, कई शहरों में पारा 40 पार; बढ़ा हीट स्ट्रोक का खतरा

tempaaa.jpg

द फॉलोअप डेस्क

मार्च महीने के खत्म होते ही देश के कई हिस्से में मौसम गर्म होने लगा है। तापमान तेजी से बढ़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल के महीने में ही लू चल सकती है, क्योंकि इसके आसार नजर आ रहे हैं। बता दें लखनऊ, वाराणसी और प्रयागराज में तापमान 39 से 40 डिग्री तक पहुंच गया है। वहीं रविवार को आगरा में पारा 40.8  डिग्री सेल्सियस पहुंच गया था। पिछले एक सप्ताह में तेज धूप के कारण 12 सैलानी  बेहोश हो चुके हैं।


बढ़ सकता है हीट स्ट्रोक का खतरा
अप्रैल में हीट स्ट्रोक के मामले बढ़ सकते हैं क्योंकि जिस तरीके से तापमान बढ़ रहा है उससे अनुमान लगाया जा सकता है कि आने वाले दिनों में पारा और चढ़ने वाला है। बीते दिन देश के कई हिस्सों में धूप ऐसी रही कि दिन में बाहर निकलने वालों को सूर्य की किरणें झुलसा रही थीं। बढ़ती गर्मी में हीट स्ट्रोक का खतरा सबसे ज्यादा बच्चों और बुजुर्गों को रहता है। उनका शरीर तापमान को तत्काल नियंत्रित नहीं कर पाता है।

Tags - weather update jharkhand newsheat wavesummer