द फॉलोअप डेस्क
35 अनाथ बच्चों को पालने वाले देवघर के हरे राम पांडे जी को अमिताभ बच्चन ने केबीसी में बुलाया। हरिराम पांडे जी ने 25 लाख रुपए जीता और अमिताभ बच्चन ने अपनी तरफ से 21 लाख रुपए दिया। बता दें कि हरेराम पांडेय एक ऐसी शख्सियत हैं जो सालों से अनाथ बच्चों का लालन-पालन कर रहे हैं। उनका आश्रम देवघर में है। जिसका नाम नारायण सेवा आश्रम है। जब इस आश्रम के बारे में केबीसी की टीम को पता चला तो वो लोग देवघर पहुंचे। वहां कुछ रिकार्डिंग की गई। इसके बाद केबीसी टीम के बुलावे पर आश्रम के संचालक हरेराम पांडेय आश्रम की नौ बेटियों के साथ सेट पर पहुंचे।
अमिताभ बच्चन ने दिया 21 लाख का चेक दिया
हरेराम पांडेय 18 साल से अनाथ बेटियों पिता बनकर उनका जीवन संवार रहे हैं। हरेराम बच्चों को मां की तरह ही उनका लालन-पालन करते हैं। हरे राम पांडेय ने बताया कि अनाथ बच्चियों के आसरे का सहारा बने आश्रम के इस सफर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन की नजर एक सोशल मीडिया के माध्यम से पड़ी। उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति की टीम को देवघर भेजा। आश्रम के संचालक हरेराम पांडेय को पापा और बाबा कहकर पुकारने वाली नौ बच्चियां केबीसी के सेट पर 18 सितंबर को पहुंची। हॉट सीट पर हरे राम पांडेय ने जब बच्चियों की दास्तां सुनाना शुरू किया, तो अमिताभ बच्चन भी अपने आंसू नहीं संभाल पाए। अमिताभ बच्चन ने ट्रस्ट को व्यक्तिगत 21 लाख का चेक दिया है। हरे राम पांडेय ने सेट पर कहा कि वह मरते-मरते ऐसी बच्चियों की सेवा करते रहेंगे।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N