द फॉलोअप डेस्क
दिवाली सेलेब्रेशन में 2 गुट आपस भिड़ गये और एक गुट ने एक परिवार के 3 पीढ़ियों के सदस्य का मर्डर कर दिया। मिली खबर के मुताबिक आंध्र प्रदेश में दिवाली समारोह के दौरान ये हिंसक वारदात हुई है, जिसमें पिता, पुत्र और पोते की हत्या कर दी गयी। घटना आंध्रप्रदेश के काकीनाडा जिले की है। तीनों की हत्याएं बेहद निर्मम तरीके से की गई। सिर को कुचल दिया गया और मरने के बाद भी उनके शरीर को नुकसान पहुंचाया गया।
पुलिस ने इस बाबत बताया कि तीनों के लोगों के शव काजुलुरु गांव में मिले हैं। खून से लथपथ शरीर के हर अंग को बुरी तरह से कुचल दिया गया है और सिर को भी कुचल दिया गया है। उनके हाथों में दरांती थे। पीड़ितों की पहचान बथुला रमेश, बथुला चिन्नी (पुत्र) और बथुला राजू (पोता) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया है कि दीवाली के दिन हुई इस हत्याओं का कारण पुरानी रंजिश हो सकती है। हालांकि पुलिस सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है। कहा कि जो लोग मारे गए हैं उनके परिवार द्वारा आरोपी परिवार पर की गई अपमानजनक टिप्पणी की वजह से यह वारदात हुई। मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।