द फॉलोअप डेस्क
आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जिसमें 4 बच्चों की एक बंद कार के अंदर दम घुटने से मौत हो गई। यह घटना विजयनगरम छावनी के अंतर्गत द्वारपुडी गांव में हुई। पुलिस के अनुसार, 10 साल से कम उम्र के चार बच्चे खेलते समय एक खड़ी कार में घुस गए। कार के दरवाजे बंद हो जाने से वे अंदर फंस गए। इस घटना का खुलासा तब हुआ जब बच्चों के माता-पिता ने सुबह से उन्हें न देखने के बाद खोजबीन शुरू की। इसके बाद बच्चों के शव स्थानीय महिला मंडली ऑफिस के पास खड़ी एक कार में मिले।
6 से 8 साल के हैं चारों बच्चे
पुलिस ने बताया कि उदय (8 साल), चारुमति (8), करिश्मा (6) और मनस्वी (6) रविवार की सुबह खेलने के लिए निकले थे. चारुमति और करिश्मा बहनें थीं, जबकि बाकी दो उनके साथी थे। जब वे काफी देर तक घर नहीं लौटे, तो उनके माता-पिता ने उनकी तलाश शुरू की। चूंकि इलाके में खड़ी कार के दरवाजे बंद नहीं थे, इसलिए बच्चों ने उन्हें खोल दिया और गाड़ी में बैठ गए। फिर गलती से दरवाजे लॉक हो गए, जिससे वे अंदर फंस गए। दम घुटने से चारों की मौत हो गई. चार बच्चों की मौत से गांव में मातम छा गया।