logo

सीएम हेमंत से JSCA की नई कमेटी ने की मुलाकात, राज्य में क्रिकेट को नई ऊंचाई देने पर हुई चर्चा

jsca0099.jpg

रांची
झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (JSCA) की नवनिर्वाचित टीम ने सोमवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव, उपाध्यक्ष संजय पांडेय, सचिव व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी, कोषाध्यक्ष अमिताभ घोष, मैनेजिंग कमिटी के सदस्य मिहिर प्रितेश टोप्पो, रमेश कुमार, संजय जैन, रत्नेश कुमार सिंह और जिला प्रतिनिधि श्रीराम पुरी व उत्तम कुमार शामिल रहे।
टीम ने मुख्यमंत्री को हाल में संपन्न जेएससीए चुनाव से जुड़ी विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने सभी निर्वाचित सदस्यों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए विश्वास जताया कि नई कमेटी अपनी ऊर्जा और क्षमता के साथ राज्य में क्रिकेट को नई दिशा देगी।


मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड में क्रिकेट प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है, और जेएससीए की नई टीम के नेतृत्व में इन प्रतिभाओं को तराशने का काम और प्रभावी तरीके से होगा। उन्होंने खिलाड़ियों के विकास और क्रिकेट इन्फ्रास्ट्रक्चर के विस्तार में सरकार के पूर्ण सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस मुलाकात को क्रिकेट प्रेमियों के लिए एक सकारात्मक संकेत माना जा रहा है, जहां प्रशासन और क्रिकेट संस्था मिलकर राज्य में खेल संस्कृति को और समृद्ध करने की दिशा में आगे बढ़ने को तत्पर हैं।


Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest