logo

डिजिटल स्पेस : कंपटीशन चिंताओं को लेकर पेटीएम समेत आठ कंपनियों के संस्थापक संसदीय समिति के सामने होंगे पेश

Vijay-Shekhar-Sharma-Story-StartupTalky.jpg

डेस्क:
इस आधुनिक युग डिजिटल मार्केटिंग(Digital marketing) का बोलबाला है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए संसदीय समिति(Parliamentary committee) ने पेटीएम(Paytm) के संस्थापक विजय शेखर शर्मा(Vijay shekhar sharma) और ओयो(OYO) के संस्थापक रितेश अग्रवाल(Ritesh agarwal) समेत देश की आठ टेक फर्मों के शीर्ष अधिकारियों को समिति के समक्ष बुलाया गया है। ये लोग आज  संसद की वित्त समिति के सामने पेश होंगे। इस बैठक में बढ़ती एंटी कंपटीशन चिंताओं को लेकर ये कंपनियां बाजार में कैसे काम कर रही हैं, इसी विषय पर बात होगी। बीजेपी नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयंत सिन्हा(Jayant sinha) की अध्यक्षता में वित्त संबंधी संसदीय स्थायी समिति बाजार में कंपटीशन को लेकर अलग अलग पहलुओं को देख रही हैं।

किस प्रकार काम कर रही हैं कंपनियां
जयंत सिन्हा ने समाचार एजेंसी पीटीआई को बताया कि समिति ने फैसला लिया है कि जल्द ही कई टेक्नॉलजी, ई-कॉमर्स और गेमिंग प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधियों को भी पेश होने के लिए कहा जाएगा। उनसे भी ये ही पूछा जाएगा कि वे बाजार में किस तरह से काम करती हैं।  ये समिति खासकर शीर्ष टेक कंपनियों के बाजार व्यवहार की जांच कर रही है।

फ्लिपकार्ट, जोमैटो सहित आठ टेक फर्म कंपनियां समझायेंगी कार्य प्रणाली
जयंत सिन्हा ने कि पेटीएम और ओयो के अलावा फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म जोमैटो और स्विगी ई-कॉमर्स प्लेयर फ्लिपकार्ट, कैब एग्रीगेटर ओला, मेकमाई ट्रिप और ऑल इंडिया गेमिंग एसोसिएशन के प्रतिनिधियों को बुलाया गया है।भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) को ऐसी शिकायतें मिली थी कि कुछ कंपनियां कथित तौर पर डिजिटल स्पेस में कंपटीशन को कम करने का काम कर रही हैं। हालांकि, आयोग पहले से ही शिकायत की जांच कर रही है।