द फॉलोअप डेस्क
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां महज 30 रुपये के लिए नाई ने एक युवक पर कैंची से हमला कर दिया। बता दें कि नाई ने युवक के पेट में कैंची घोंप दी। इस हमले में युवक की आंत बाहर निकल आई। विवाद की जानकारी मिलने पर युवक का भाई उसे बचाने सैलून पहुंचा। लेकिन ऊपर भी आरोपियों ने उस्तरे से हमला किया। वहीं, पड़ोसियों को आता देख नाई और उसका भाई मौके से भाग निकले। घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।
क्यों हुआ विवाद
पीड़ित युवक की पहचान गायत्री नगर के रहने वाले देवी सहाय सोनी के छोटे भाई सोनू सोनी के रूप में की गई है। देवी सहाय की रामलीला मैदान के पास ही शिवम ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। उनके घर के पास ही अनमोल और उसका भाई चंद्रशेखर नाई की दुकान चलाते हैं। घटना के संबंध में पीड़ित के भाई देवी ने बताया कि शुक्रवार सुबह उनका छोटा भाई संतोष अनमोल की दुकान पर दाढ़ी बनाने और डाई लगवाने के लिए गया था। इसके लिए उसने अनमोल को 20 रुपये दिए। फिर देर होने के कारण संतोष अपने काम पर चला गया। शाम को काम से वापस आकर संतोष ने अनमोल से डाई लगाने को कहा। इस पर अनमोल ने 20 की जगह 30 रुपये मांगे। लेकिन संतोष ने इस बात पर ऐतराज जताया।संतोष का कहना था कि वह काफी दिनों से अनमोल की दुकान पर ही जाते हैं। ऐसे में अचानक रुपये बढ़ाने पर उसे ऐतराज था। हालांकि, स्थानीय लोगों ने नाई और संतोष के बीच विवाद होता देख दोनों को अलग किया। इसके बाद संतोष घर वापस आ गया। लेकिन रात करीब 9:00 बजे उनका बेटा शिवम और भाई सोनू सोनी घर लौटे, तो उन्हें झगड़े का पता चला। इस पर सोनू नाई की दुकान चला गया। वहीं, बड़े भाई से झगड़े का कारण पूछने पर अनमोल और उसका भाई चंद्रशेखर गाली-गलौज करने लगे। इसके बाद हाथापाई शुरू हो गई।
पुलिस पर भी लगाया आरोप
वहीं, संतोष सोनी ने मड़ियांव पुलिस पर आरोप लगाया है कि सोनू पर नाई अनमोल और उसके भाई चंद्रशेखर ने जानलेवा हमला किया। इसके बावजूद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हल्की धारा में मुकदमा दर्ज किया है। मामले को लेकर इंस्पेक्टर मड़ियांव शिवानन्द मिश्र ने जानकारी दी कि दोनों पक्षों के बीच मारपीट हुई थी, लेकिन इसमें अनमोल को भी चोट लगी है।
नाई ने किया कैंची और उस्तरे से हमला
वहीं सोनू के अनुसार, कहासुनी के बीच अनमोल और चंद्रशेखर उनके साथ मारपीट करने लगे। इसी बीच अनमोल ने उस्तरे से शिवम के हाथ पर वार कर दिया और चंद्रशेखर दुकान से कैंची निकाल लाया। इसके बाद उसने सोनू के पेट में कैंची घोंप दी, जिससे उसकी आंत फट गई और खून बहने लगा। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गए। साथ ही सोनू को गंभीर हालत में KJMU ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।