logo

दिल्ली : दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर के लिए पहली हाई स्पीड ट्रेनसेट बनकर तैयार,जाने खासियत 

ievesfno_rrts_625x300_25_September_20_-_Copy.jpg

डेस्क

देश के पहले रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (RRTS) कॉरिडोर के लिए पहली हाई स्पीड ट्रेनसेट बनकर तैयार हो गई है। यह दिल्ली से मेरठ कॉरिडोर के लिए पहली हाई स्पीड ट्रेन है। 7 मई 2022  को भारत सरकार के आवास और शहरी मामलो के मंत्रालय द्वारा एक समारोह आयोजित करके इसे एनसीआरटीसी को सौप दिया जायेगा। यह ट्रेन 100 प्रतिशत भारत में मेक इन इंडिया प्रोजेक्ट के तहत बना है। गुजरात के सावली कारखाने में इसे तैयार किया गया है। यही हैंडिंग ओवर समारोह आयोजित किया जायेगा। जहा ट्रेन की चाबियां एनसीआरटीसी को सौप दी जाएंगी ।  

क्या है ट्रेन की खासियत
भारत की पहली आरआरटीएस ट्रेन के इंटीरियर के साथ इसकी कम्प्यूरीकृत की चर्चा गाजियाबाद में अनावरण के वक़्त की गई थी। 180 किलोमीटर प्रति घंटे की डिज़ाइन स्पीड के साथ ऑपरेशनल स्पीड 160 और 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार के साथ ये भारत की सबसे तेज ट्रेने होगी। इन अत्याधुनिक आरआरटीएस ट्रेनों में ट्रांस्वर्स कुशन सिटींग होगी।इस ट्रेन में लगेज रैक ,सीसीटीवी ,खड़े होने के चौड़े स्थान के साथ एक आरक्षित महिला कोच और एक प्रीमियम कोच रहेगा।