द फॉलोअप डेस्क
महाकुंभ मेला में एक बार फिर से आग की घटना सामने आई है। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया। खबर है कि आग महाकुंभ के लवकुश धाम कैंप में लगी थी, जिसमें कई पंडाल जलकर राख हो गए। जैसे ही यह खबर फैली, फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच गईं। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आग कैसे लगी, इसकी जानकारी अब तक सामने नहीं आ पाई है। ये तीसरी बार है जब महाकुंभ में आग लगी है। इससे पहले 9 फरवरी को सेक्टर-23 में आग लगी थी, जिसे फायर बिग्रेड ने समय रहते बुझा लिया था। आग की वजह गैस सिलेंडर का लीक होना बताया गया था।
30 जनवरी को भी महाकुंभ में आग लग चुकी थी। उस समय आग छतनाग घाट नागेश्वर घाट सेक्टर 22 में स्थित टेंट सिटी में लगी थी, जिसमें एक दर्जन से ज्यादा टेंट जल गए थे। घटना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम ने तेजी से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। इससे पहले, 19 जनवरी को गोरखपुर के गीता प्रेस के शिविर में भी आग लगी थी, जिसमें डेढ़ सौ से अधिक कॉटेज जल गए थे। उस समय आग के कारण को लेकर प्रशासन ने छोटे सिलेंडर में रिसाव का शक जताया था, जबकि गीता प्रेस के लोग इसे बाहर से आई आग का परिणाम मानते थे।