द फॉलोअप डेस्क
पंजाब और हरियाणा के कुछ किसान विभिन्न मांगों को लेकर बीते कई महीनों से आंदोलन कर रहे हैं। अब उन्होंने एक बार फिर दिल्ली मार्च का ऐलान किया है। किसान यूनियनों ने अपने चल रहे आंदोलन को तेज करते हुए गुरुवार को घोषणा की कि वे 21 जनवरी 2025 को फिर से हरियाणा सीमा पार करने का प्रयास करेंगे। इस प्रदर्शन में 101 किसानों का समूह शामिल होगा, जिन्हें "मरजीवड़ा" नाम दिया गया है। "मरजीवड़ा" का मतलब होता है वे किसान जो अपनी जान देने के लिए तैयार हैं।
आपको बता दें कि इससे पहले, साल 2021 में कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों द्वारा 26 जनवरी को निकाली गई ट्रैक्टर रैली के दौरान प्रदर्शनकारी पुलिस बैरिकेडिंग तोड़कर सेंट्रल दिल्ली में घुस गए थे। आंदोलनकारी किसानों ने लाल किले की प्राचीर पर अपने-अपने झंडे फहराए थे। हालांकि, बाद में उन झंडों को लाल किले से हटा दिया गया और पुलिस कार्रवाई में उन्हें वहां से खदेड़ दिया गया था।
किसान पहले से ही 13 फरवरी से शंभू बॉर्डर से दिल्ली में घुसने की कोशिश करेंगे। इससे पहले किसानों ने तीन बार दिल्ली में घुसने की कोशिश की थी, लेकिन वे असफल रहे थे। ये किसान 6, 8 और 14 दिसंबर को दिल्ली मार्च की कोशिश कर चुके थे।
किसान मजदूर मोर्चा के संयोजक सर्वन सिंह पंधेर ने कार्यक्रम की घोषणा करते हुए कहा, "मुझे नहीं लगता कि केंद्र सरकार हमारे साथ बातचीत करने के मूड में है। हमारा 101 किसानों का समूह 21 जनवरी को एक और प्रयास करेगा। अब सरकार के ऊपर है कि वह हमारी मांगों को पूरा करे या हमें मार डाले।"
यह प्रदर्शन आगामी दिनों में और भी उग्र हो सकता है, और अब यह सरकार पर निर्भर करेगा कि वह किसान नेताओं की मांगों को किस तरीके से संबोधित करती है।