logo

राहुल के बैनर फाड़कर संविधान के प्रति असम्मान प्रदर्शित कर रही राज्य सरकार: राजेश राठौड़

POSTER16.jpg

पटना 

18 जनवरी को बिहार दौरे पर आ रहे विपक्ष के नेता राहुल गांधी के बैनर, जिसपर संविधान निर्माता आंबेडकर और संविधान की प्रस्तावना छपी है, को फाड़ने पर बिहार कांग्रेस ने कड़ी आपत्ति जताई है। प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा है कि हमारे नेता और देश के विपक्ष के नेता राहुल गांधी गैर राजनीतिक कार्यक्रम के लिए पटना आ रहे हैं। जिसमें वें संविधान रक्षा सम्मेलन को बापू सभागार में सामाजिक संगठनों के द्वारा आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

कहा, इसी कार्यक्रम के लिए बड़े पैमाने पर पटना की सड़कों पर संविधान के प्रति जागरूकता और कार्यक्रम को लेकर बैनर लगाएं गये हैं। बैनर को कुत्सित मानसिकता के साथ फाड़ा जा रहा है। बैनर को फाड़कर सार्वजनिक रूप से न केवल संविधान की प्रस्तावना, उसके निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर का अपमान हो रहा है बल्कि पूरे संविधान के प्रति सरकार का असम्मान का प्रदर्शन किया जा रहा है। इसका कांग्रेस का एक एक कार्यकर्ता विरोध करता है।  राज्य सरकार से यह मांग करते हैं कि ऐसे संविधान का अपमान करना बंद करें। कहा, ये नीतीश सरकार की नीति के खिलाफ है। 


 

Tags - Bihar Bihar News Bihar ।atest News Bihar News Update Bihar News in Hindi