दिल्ली:
दिल्ली के बुराड़ी में हुए इमारत हादसे में चमत्कारिक घटना सामने आई है। दो दिन तक मलबे में फंसे रहने के बाद एक ही परिवार के चार सदस्यों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। हालांकि, इस हादसे में अब तक पांच लोगों की जान जा चुकी है और कई अन्य घायल हुए हैं। कौशिक एन्क्लेव में गिरी पांच मंजिला इमारत के मलबे में यह परिवार दो दिन तक जीवित दबा रहा। बचाव अभियान के दौरान जब राहतकर्मियों ने इन्हें निकाला तो पता चला कि घर में रखा गैस सिलेंडर उनकी जान बचाने में मददगार साबित हुआ। छत का कुछ हिस्सा सिलेंडर के ऊपर अटक गया, जिससे नीचे एक खाली जगह बन गई और परिवार के सदस्य उसी स्थान पर सुरक्षित रह सके।
रेस्क्यू ऑपरेशन में मिली सफलता
दिल्ली पुलिस ने जानकारी दी कि रातभर चले बचाव कार्य के बाद इन चारों को सुरक्षित निकालकर अस्पताल भेजा गया, जहां उनका इलाज चल रहा है। हादसे में बच जाने वाले इस परिवार को समय रहते मदद मिल गई, जबकि पांच अन्य लोगों की जान नहीं बच सकी। राहत और बचाव कार्य अब भी जारी है।