logo

फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के नये सीएम, चुने गये विधायक दल के नेता 

DF04.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

बीजेपी के नेता देवेंद्र फडणवीस महाराष्ट्र के नये सीएम होंगे। उनको विधायक दल का नेता चुन लिया गया है। बता दें कि  विधानसभा चुनाव के बाद से सीएम पद को लेकर सस्पेंस बरकरार था। बीजेपी ने एकनाथ शिंदे वाली शिवसेना के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था। फडणवीस और एकनाथ शिंदे दोनों ही सीएम पद की रेस में थे। इस सस्पेंस पर से पर्दा हट गया है। 


इधर, भाजपा नेता राहुल नार्वेकर ने भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस को महाराष्ट्र भाजपा विधायक दल का नेता चुने जाने पर कहा, "देवेंद्र फडणवीस बहुत लोकप्रिय, विधानमंडल और महाराष्ट्र के बहुत प्रभावशाली नेता हैं और उनका चयन होना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। हम उनके चयन से बहुत उत्साहित हैं। महायुति पूरी तरह से एक है। राज्य के सभी लोग शपथ ग्रहण का बड़े उत्साह से इंतजार कर रहे हैं।"


 

Tags - Fadnavis National News National News Update National News live Country News Breaking News latest News