logo

पहलगाम के बाद जम्मू-कश्मीर के उधरमपुर में आतंकवादियों से मुठभेड़, एक जवान शहीद

army0024.jpg

द फोलअप डेस्क 

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हालिया आतंकी हमले की आंच अभी ठंडी भी नहीं पड़ी थी कि गुरुवार सुबह उधमपुर जिले के डूडू-बसंतगढ़ इलाके से एक और मुठभेड़ की खबर सामने आई है। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच चल रही इस गोलीबारी की पुष्टि लेफ्टिनेंट कर्नल सुनील बर्तवाल ने की है। उन्होंने बताया कि ऑपरेशन अभी जारी है और विस्तृत जानकारी का इंतज़ार है। इस दौरान एक भारतीय जवान के शहीद होने की भी खबर है।


लगातार सक्रिय हैं आतंकी समूह
सूत्रों के मुताबिक, मुठभेड़ में शामिल आतंकी संभवतः उसी ग्रुप से जुड़े हैं, जो हाल ही में अंतरराष्ट्रीय सीमा पार कर हिरानगर सेक्टर के रास्ते भारत में घुसे थे। इस समूह की पहली झलक 23 मार्च को सानियाल गांव के पास डोलका जंगल में एक स्थानीय दंपति ने देखी थी। इसके बाद 27 मार्च को कठुआ के जाखोले क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए थे। वहीं, 11 और 12 अप्रैल को किश्तवाड़ के नैडगाम जंगलों में सेना के विशेष ऑपरेशन में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को ढेर किया गया।


पहलगाम हमला अब भी ताजा है ज़हन में
मंगलवार को हुए पहलगाम आतंकी हमले ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था, जिसमें 26 पर्यटकों की जान गई थी। इस बर्बर हमले की अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा हुई थी। अब उधमपुर में हुई ताजा मुठभेड़ ने एक बार फिर यह संकेत दिया है कि सीमा पार से घुसपैठ और आतंकी गतिविधियों का खतरा कम नहीं हुआ है — बल्कि उनका दायरा और रणनीति दोनों बदलते नज़र आ रहे हैं।

Tags - Nationa। News Nationa। News Update Nationa। News।ive Country News Breaking News।atest