logo

छत्तीसगढ़ के सुकमा में मुठभेड़, मारे गये 10 नक्सली; सर्च ऑपरेशन जारी

naxalite6.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले के कोन्टा के भेज्जी इलाके से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच तड़के मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में 10 नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी मिली है। साथ ही, जवानों ने मौके से तीन ऑटोमैटिक राइफल और अन्य हथियार भी बरामद किए हैं, जिससे इस ऑपरेशन की सफलता को और भी महत्व मिलता है। मुठभेड़ के बाद पुलिस और सुरक्षा बल का सर्च ऑपरेशन जारी है।  

जानकारी के मुताबिक, 22 नवंबर की तड़के डीआरजी (डिस्ट्रीक रिजर्व गार्ड) की एक टीम को यह सूचना मिली थी कि कुछ नक्सली ओडिशा से छत्तीसगढ़ में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर जवानों ने त्वरित कार्रवाई करते हुए नक्सलियों की घेराबंदी की और भेज्जी इलाके में उनकी तलाश शुरू कर दी। इस दौरान, नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई, जिसमें सुरक्षा बलों ने 10 नक्सलियों को मार गिराया।

मुठभेड़ के बाद क्या हैं हालात 

मुठभेड़ के बाद, जवानों ने घटनास्थल से तीन ऑटोमैटिक राइफल सहित अन्य हथियार बरामद किए। ये हथियार नक्सलियों के द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले शक्तिशाली शस्त्र थे, जो इलाके में सुरक्षा की स्थिति को चुनौती देते हैं।

गौरतलब है कि इस मुठभेड़ की आधिकारिक पुष्टि खबर लिखे जाने तक नहीं की गई है, लेकिन स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, यह ऑपरेशन बेहद महत्वपूर्ण है। सुरक्षा बलों की ओर से इलाके में और भी खोजबीन जारी है, ताकि और नक्सलियों का पता चल सके और उनकी गतिविधियों पर काबू पाया जा सके।


 

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand latest News News Jharkhand live Breaking