logo

बस्तर में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, एक हेड कांस्टेबल शहीद; 4 नक्सली ढेर

naxalite6.jpg

द फॉलोअप डेस्क
छत्तीसगढ़ के बस्तर से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच शनिवार को हुई मुठभेड़ में 4 नक्सली मारे गए, जबकि जिला रिजर्व गार्ड (DRG) के एक हेड कांस्टेबल सन्नू करम शहीद हो गये। इसकी जानकारी रविवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने दी।

हथियार भी किये जब्त
मिली जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम को नारायणपुर और दंतेवाड़ा जिलों की सीमा पर स्थित दक्षिण अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान सुरक्षाकर्मियों की एक ज्वाइंट टीम नक्सल रोधी अभियान के तहत क्षेत्र में पहुंची थी। इसी समय उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। यह मुठभेड़ शनिवार देर रात तक चली, जिसमें गोलीबारी के बाद घटनास्थल से 4 नक्सलियों के शव मिले। इसके अलावा एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर) और अन्य ऑटोमेटिक हथियार भी जब्त किए गए।हेड कांस्टेबल के शहीद होने पर जताया शोक
वहीं, मुठभेड़ में DRG के हेड कांस्टेबल सन्नू करम के शहीद होने पर अधिकारियों ने शोक जताया है। इसे लेकर पुलिस ने कहा कि इलाके में तलाशी अभियान अब भी चल रहा है। ताकि नक्सलियों की तलाश की जा सके। बता दें कि यह मुठभेड़ इलाके में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान की एक अहम सफलता मानी जा रही है।

Tags - Bastar Naxal Encounter Head Constable Martyred 4 Naxalite killed Chhattisgarh News